¡Sorpréndeme!

उज्जैन के महाकाल मंदिर को चढ़ावे में मिले 81 करोड़ रुपये | Ujjain Mahakal Temple

2022-09-19 1 Dailymotion

Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर में चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इस बीच महाकाल मंदिर में 81 करोड़ (81 Crore) रुपये का चढ़ावा चढ़ावे जाने की खबर आई है। महाकाल के भक्त ना सिर्फ व्यक्तिगत रूप से दर्शन करने के बाद बल्कि ऑनलाइन में भी मंदिर को चढ़ावे की रकम भेजते हैं। कई भक्त सोने और चांदी के आभूषणों की शक्ल में भी चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।